Connect with us

News

International Day of Yoga Celebrated by Brahma Kumaris along with Ayush Department

Published

on

The International Day of Yoga Celebrated by Brahma Kumaris along with Ayush Department, District Yoga Association and District Administration.
     Collective Rajyoga done by Brahma Kumaris from Morning 5.00 am to 6.00. After Rajyoga  Yoga Protocol Started. Chief Guest are:
1. D.S Ramesh, District Commissioner, Davangere.
2. Dr. Siddishi U, Dist. Ayush Officer, Davangere.
3. Mr. Vasudev Raikar, Secretary, Dist. Yoga Association, Davangere.
4. Swami Dr. Channabasavanna, famous yoga guru, Bangalore and TV Icon.
5. Mr. G.M Siddesh, M.P, Davanere.
6. Mr. S.A Ravindranath, M.L.A, Davanere North.
7. Prof. Krishne gouda, Bangalore.
8. B.K Leela, Centre Incharge, Davanere. and many more.

 

Continue Reading

Brahmakumaris davangere

Releasing of Postal Envelope

Published

on

By

4 जुलाई 2025 का दिन दावणगेरे ब्रह्माकुमारीज के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखे जाने वाला विशेष दिन है। दावणगेरे में यह संस्था 1975 में प्रारंभ हुई और इस साल में 50 वर्ष पूरे हो गए हैं। यह संस्था स्वर्णिम महोत्सव मना रही है । इस संदर्भ में संस्था की ओर से सर्व धर्म के लिए परमात्मा एक ही है इस संदेश को पहुंचने के उद्देश्य से पोस्ट एनवेलप का विमोचन किया गया। इसका उद्घाटन दावणगेरे की सांसद श्रीमती डॉक्टर प्रभा मल्लिकार्जुन ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में डाक विभाग से दावणगेरे विभाग के अधीक्षक श्री चंद्रशेखर उपस्थित थे। इनके साथ डाक विभाग के 100 से भी ज्यादा अफसर और कर्मचारी उपस्थित थे। इसी संदर्भ में ब्रह्माकुमारीज शिरसी की सेवाकेंद्र प्रभारी बी.के वीणा ने स्टांप और पोस्ट एग्जीबिशन का उद्घाटन किया।

अपने भाषण में ब्रह्माकुमारी लीला ने सर्व धर्म के लिए परमात्मा एक ही है, उसे ही हिंदू शिव ईश्वर मुसलमान अल्लाह, ईसा जेहोवा और गुरु नानक एक ओंकार निराकार कहते हैं। जब हम इस राज को जानेंगे और मानेंगे तभी विश्व में शांति कायम होगी नहीं तो धर्म के नाम पर बहुत सारे युद्ध भी हो जाएंगे।

दावणगेरे की संसद डॉक्टर श्रीमती प्रभा मल्लिकार्जुन ने कहा- विश्व में महिलाओं के द्वारा संचालित आध्यात्मिक संस्था एक ही ब्रह्माकुमारी संस्था है, इस संस्था में आना मेरे लिए बड़ी खुशी की बात है और जब भी यहां आती हूं तब इन बहनों के द्वारा असीम प्यार और स्नेह प्राप्त करती हूं और यहां आने के बाद हमारी आत्मा रूपी बैटरी भी चार्ज हो जाती है। इससे हम अनेक दिनों तक बहुत सक्रिय होकर के काम कर सकते हैं। इस स्वर्ण जयंती के उपलक्ष पर मैं इस संस्था के सभी भाई बहनों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देती हूं।

डाक विभाग दावणगेरे विभाग के अधीक्षक श्री चंद्रशेखर ने कहा – जब से दावणगेरे विभाग बना है पोस्ट एनवेलप का विमोचन पहली बार हुआ है ।

Continue Reading

Brahmakumaris davangere

दावणगेरे, कर्नाटक सेवा केंद्र का स्वर्ण जयंती मनाई गई -राजयोगिनी सुदेश दीदी जी ने किया उद्घाटन

Published

on

By

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, दावणगेरे, कर्नाटक सेवा केंद्र का स्वर्ण जयंती मनाई गई । इस भव्य कार्यक्रम का उद्घाटन राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सुदेश दीदी जी ने अपने कमल हस्तों से किया। दिव्य सानिध्य में राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी चक्रधारी दीदी जी उपस्थित थीं । इस संदर्भ में 50 साल से ईश्वरीय सेवा में समर्पित  शिव शक्ति ब्रह्माकुमारियों का सम्मान किया गया। वे हैं ब्रह्माकुमारी निर्मला, ब्रह्माकुमारी लीला, ब्रह्माकुमारी अनसूया, ब्रह्माकुमारी शकुंतला, ब्रह्माकुमारी पुष्पा, ब्रह्माकुमारी शोभा। साथ में 50 वर्ष से ज्ञान में चल रहे ईश्वरीय विद्यार्थियों का भी सम्मान समारोह किया गया।
इस कार्यक्रम में 3000 से ज्यादा लोग आए हुए थे। बहुत बड़े-बड़े नामी ग्रामी व्यक्ति आए हुए थे। 50 किलो केक काटने के द्वारा स्वर्ण जयंती की खुशी मनाई गई। कार्यक्रम में सभी का स्वागत विशेष ढंग से किया गया। चैतन्य देविया आकर सभी को स्वागत कर रही थी। इस कार्यक्रम में चेयर पर्सन ब्रह्माकुमार डॉक्टर बसवराज थे, जो ब्रह्माकुमारी हुबली उप क्षेत्र के निर्देशक हैं। इस कार्यक्रम का संचालन ब्रह्माकुमारी वीणा और ब्रह्मा कुमार श्रीनिधि ने किया। कार्यक्रम से पहले सभी बीके भाई बहनों से मुलाकात हुई। विश्व शांति के लिए सद्भावना शांति यात्रा आयोजन एक दिन पहले किया गया था, जिसमें 100 बाइक में शिवलिंग रख करके पूरे शहर में भ्रमण किया गया।
Continue Reading

Brahmakumaris davangere

Davangere : Bike Rally and Shivaratri

Published

on

By

महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर कर्नाटक राज्य के दावणगेरे नगर में बाइक रैली का आयोजन किया गया था, जिसका उद्घाटन इंस्पेक्टर नजुंदा स्वामी ने किया, साथ में सेवाकेंद्र प्रभारी बी.के लीला, बी.के शांता आदि भाई बहने थे। करीब 100 शिवलिंगों को बाइक में रखकर झंडा फहराते हुए 30 किलोमीटर दूरी तक बाइक रैली चली, जिससे हजारों लोगों को बाबा का परिचय मिला। दूसरे दिन सद्भावना यात्रा का आयोजन किया गया था, जिसमें सैकड़ों बीके भाई बहनों ने भाग लिया था, हाथी पर शिवलिंग रख करके, हाथों में शिवलिंग ले करके, बाबा का झंडा और स्लोगन बोर्ड के साथ शांति यात्रा चली। हजारों लोगों को बाबा का संदेश मिला।
इस शांति यात्रा में हाथी पर भी शिवलिंग था, हाथी पर माउंट आबू से आए हेमंत भाई भी सवार थे। इस सद्भावना शांति यात्रा का शुभारंभ मोती वीरप्पा कॉलेज से हुआ, जिसका उद्घाटन दिनेश के शेट्टी जो दावणगेरे हरिहर नगर निगम के अध्यक्ष है, श्री पंचाक्षर्रप्पा प्राचार्य, मोती विरूपा कॉलेज आदि माननीय व्यक्तियों ने किया था.
Continue Reading

Brahma Kumaris Davangere